Adsense

Mumbai : ​जैसल पार्क व्यापारी मित्र मंडल द्वारा प्राण प्रतिष्ठा पर्व का भव्य आयोजन

भायंदर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मीरा-भायंदर शहर में विविध सामाजिक संगठनों द्वारा तमाम कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा पर्व को जैसल पार्क व्यापारी मित्र मंडल द्वारा भव्य स्तर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। संस्था द्वारा बुधवार, 22 जनवरी को जैसल पार्क, जैन मंदिर के सामने, भायंदर (पूर्व) में सुबह 11 बजे से श्री सत्यनारायण महापूजा का आयोजन किया गया है। दोपहर 3 बजे से राम भजन,  दोपहर 3 बजे से सायं. 5 बजे से भजन संध्या तथा रात 7 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा व्यापार एवं उद्योग आघाड़ी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष, भामाशाह बाबूलाल एम जैन की ओर से श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 211 किलो मिठाई का भोग लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना विधायक एवं महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के मुताबिक इस धार्मिक अनुष्ठान में तमाम राजनेता, समाजसेवी तथा बड़ी तादाद में व्यापारीगण उपस्थित रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए जैसल पार्क व्यापारी मित्र मंडल के पदाधिकारी, समाजसेवी बाबूलाल एम जैन, प्रदीप चौहान, जीतू भाई, बिपीन खुमान, डॉ. राजेंद्र नागरकट्टी, डॉ. नीरज गुप्ता आदि जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments