अंतू, प्रतापगढ़। सुन्दरम् फाउंडेशन, अंतू तथा अवधी साहित्य संस्थान, अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी तथा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन ज्योतिषविद् पं. वेद प्रकाश तिवारी के अंतू स्थित कृपालम् आवासीय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवम् तिवारी ने किया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. हेमराज मीणा (पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा ने की। दीप प्रज्ज्वलन तथा कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बृजेश मिश्र 'सौरभ' ने किया।
अंतू में स्थापित होगा शोध संस्थान उद्घाटन भाषण में बृजेश सौरभ ने कहा कि अवधी भाषा एवं साहित्य पर केंद्रित एक शोध संस्थान की स्थापना पं. हीरालाल छविराज कुंवरि महाविद्यालय अंतू में कराई जायेगी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में केंद्रीय हिंदी संस्थान के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक प्रो. हेमराज मीणा ने इस बात पर बल दिया कि अवध क्षेत्र के सांस्कृतिक विकास के लिए अवधी भाषा अकादमी की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। अवधी अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष प्रो. अर्जुन पांडेय ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी आयोजन अवधी साहित्य महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अवधी भाषा के प्रति समर्पित रचनाशिल्पियों को सम्मानित किया जायेगा। जिससे अवधी भाषा के संरक्षण को एक नई दिशा मिल सकेगी। डॉ. शिवम् तिवारी ने कहा कि हिंदी साहित्य संवर्धन में युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है।