- साइबर सेल एक्सपर्ट ओम प्रकाश जायसवाल ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
- सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम
साइबर सेल एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी ई-कामर्स कम्पनी का डिलीवरी प्राप्त करते समय डिलीवरी कोड देना होता है कोड को देने से पूर्व पूरा मैसेज पढ़े कि जो कोड आपके मोबाइल पर आया है वह संबंधित का डिलीवरी कोड ही है कोई ओटीपी तो नहीं? साथ ही साथ डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए कहा गया कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता, अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आता है तो आप अलर्ट हो जाए क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनाए ताकि वह स्ट्रांग रहे और कोई हैक न कर सके।
साइबर सेल के आरक्षी राहुल सिंह द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी आनलाइन गेम को खेलते समय अपना ईमेल एवं पासवर्ड को साथ खेल रहे प्लेयरों के साथ सेयर ना करे और अंत में भी प्रकार की साइबर फ्रॉड संबंधी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें या फिर साइबर अपराध की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करायें या साइबर सेल या साइबर थाना रानी की सराय में भी आकर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।
0 Comments