Azamgarh : ​सार्वजनिक वाई-फाई का प्रयोग बैंक खाते के ट्रांजेक्शन के लिये एकदम न करें: ओम प्रकाश जायसवाल

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत चन्द्रशेखर के नेतृत्व में साइबर थाना द्वारा गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरदह में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव ने छात्र—छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि अपने व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को टू स्टेप ऑथेंटिकेशन से सीकर करें। साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति के फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
इसी क्रम में साइबर सेल हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जायसवाल ने जागरूक करते हुए कहा कि सार्वजनिक जगह पर लगे वाई-फाई का प्रयोग अपने बैंक खाते के ट्रांजेक्शन के लिये एकदम न करें। साथ ही डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं को बताते हुए कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता। अगर ऐसा कोई वीडियो कॉल या फोन कॉल आता है तो आप अलर्ट हो जाय, क्योंकि ये लोग साइबर अपराधी होते हैं और झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। सोशल मीडिया पर आप अपना पॉसवर्ड बहुत ही सिंपल न रखें। उसे स्पेशल कैरेक्टर का यूज करते हुए बनायें, ताकि वह स्ट्रांग रहे।अन्त में साइबर थाने के उपनिरीक्षक मंतोष सिंह ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। यदि आपके साथ साइबर क्राइम होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करें। इसके अतिरिक्त आप साइबर क्राइम के वेबसाइट पर भी आन लाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534