गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के सेमरा डिहवा गांव में स्थित प्राचीन झारखण्डे महादेव धाम पर महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं ने बाबा झारखण्डे महादेव का हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। 4 बजे भोर से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर अपने-अपने बारी का इंतजार करते रहे। सुबह से ही महिलाओं और माली द्वारा गेंदा के फूलों से और रंग-बिरंगी झालरों से धाम सजाया गया। धाम परिसर में बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र बनी रही। गौरतलब हो कि बाबा और माता पार्वती का रंग-बिरंगे फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया था, जिसे देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। महाशिवरात्रि पर कई शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव का जयकारा गूंजता रहा। घंटे और घड़ियाल से माहौल धार्मिक होता रहा। महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है। श्रद्धालुओं ने बाबा और माता पार्वती का दूध और जल से जलाभिषेक किया। इसके बाद अक्षत, पान, सुपारी, रोली, मौली, चंदन, लौंग, इलायची, दूध, दही, शहद, घी, धतूरा, बेलपत्र, कमलगट्टा और फल चढ़ाया। अंत में भगवान शिव और माता पार्वती की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। बताते चलें कि क्षेत्र के सिंगारपुर, जबरनपुर, मठसरैया, चाँदपुर, नेवादा, बेलहरी, लौलहा में भी स्थित सभी शिवालयों में भोर से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवालयों में जलाभिषेक को लम्बी कतारे लगी रही। महिलाएं, पुरूष, बच्चे अपने बारी का इंतजार करते रहे। महाशिवरात्रि के अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, कालिका राजभर, पंकज चौबे, अभिनव सिंह, शिव राजभर सहित श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News