बच्चों ने सांस्कृतिक, ज्ञानवर्धक प्रस्तुति देकर मोह लिया मन
जौनपुर। नगर में संचालित आर्या वंडर किड्स स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण रूहट्टा में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. उत्तम सिंह एवं डॉ. मनीषा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक एवं ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में आये विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य अलका सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुये अपना विचार व्यक्त किया। अंत में प्रबन्धक देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त अतिथियों एवं सम्मानितजनों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विवेक सिंह, विजयन्त मिश्र, डॉ. विनीता सिंह, निखिलेश सिंह, अवनींद्र यादव, रमाकान्त (कवि), विनय शुक्ल, सुभित्ता सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News