कार्रवाई से हड़कम्प, बोले थानाध्यक्ष - कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के वसीरपुर गांव में पुलिस की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है। पुलिस ने गांव के 132 लोगों को पाबंद किया। घर-घर जाकर नोटिस चस्पा किया। ज्ञात हो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चयन को लेकर हुए सर्वे को लेकर गांव के प्रधान के परिजनों तथा बीडीसी के बीच गम्भीर विवाद हुआ था जिसमें गोली चली थी। उसमें बीडीसी मनीष कुमार तथा सूरज को गोली लगी थी और राजन को चाकू लगा था। 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना के बाद दूसरे दिन कुछ लोगों ने देशी शराब की दुकान में आगजनी किया था जिसमें शराब दुकान के अनुज्ञापी ने गांव के 50 से ज्यादा लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। गांव के दोनों पक्षों के हालात को देखते हुए थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने एक पक्ष की तरफ से 69 और दूसरे पक्ष से 63 कुल 132 लोगों को शांतिभंग की धारा में पाबंद किया। पूरे दिन घर घर जाकर नोटिस चस्पा कराया गया। प्रभारी श्री यादव ने बताया कि इनमें अमर बहादुर, उनके परिवार के सदस्य और अन्य ग्रामीण शामिल हैं। सभी को एक लाख रुपये का व्यक्तिगत बंधपत्र पर पाबंद करते हुए हिदायत दी गयी है कि अब किसी प्रकार की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News