Jaunpur : ​श्री सन्त गाड्गे महाराज की 149वीं जयन्ती समारोह 23 को


जौनपुर। श्री सन्त गाड्गे महाराज जी की 149वीं जयन्ती समारोह पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 फरवरी दिन रविवार को मनायी जायेगी। इसी को लेकर नगर के भण्डारी रेलवे स्टेशन से बाबा श्रीसंत गाड्गे जयन्ती समारोह की शोभायात्रा चलकर मुख्य मार्ग सुतहट्टी चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज, नखास, सद्भावना पुल होते हुये केरारवीर मंदिर स्थित नवनिर्मित धोबी धर्मशाला के प्रागंण में पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। यह जानकारी श्री संत गाड्गे धोबी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय कन्नौजिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है।
उन्होंने स्वजातीय बन्धुओं से अपील किया कि शोभायात्रा में भण्डारी रेलवे स्टेशन पर समय सुबह 10 बजे पहुंचकर शोभायात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। केरार वीर मंदिर स्थित नवनिर्मित धोबी धर्मशाला के प्रांगण में सभा में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चन्द्र यादव खेलकूद युवा मंत्री उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534