Jaunpur : ​चौकियां धाम में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 16 से

चौकियां धाम, जौनपुर। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 16 फरवरी दिन रविवार से प्रारम्भ होकर 2 फरवरी दिन शनिवार तक चलेगा। इसके साथ ही 23 फरवरी दिन रविवार की सायं 7 बजे से हवन, पूर्णाहुति एवं गया भोज का आयोजन होगा। यह आयोजन मां शीतला चौकियां धाम में स्थित राम आसरे साहू मैरेज हाल के प्रांगण में होगा। इस आशय की जानकारी लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता एवं मदन लाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन के मुख्य यजमान कन्हैया लाल गुप्ता एवं रागिनी गुप्ता हैं। वहीं कथा वाचक के रूप में अखिलेश चन्द्र पाठक ज्योतिषाचार्य जी का आगमन हो रहा है।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534