Jaunpur : बंजारेपुर ने जौनपुर को 2-0 से हराकर बना विजेता

तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्य स्तरीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर।
तौफीक अब्दुल लतीफ मेमोरियल राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता मुर्की मदरसे के मैदान में सम्पन्न हो गई। अफजल क्लब बंजारेपुर व तंदूरी दरबार जौनपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। प्रथम पाली में अफजल क्लब बंजारेपुर की टीम ने 15-8 व द्वितीय पाली में 15-10 अंक से अपने प्रतिद्वदी टीम तंदूरी दरबार जौनपुर को 2-0 से हराकर मैच जीतकर विजेता बन गयी। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 40 हजार रुपए व चमचमाती ट्राफी एवं उप विजेता टीम तंदूरी दरबार जौनपुर को पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपए व ट्राफी देकर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व विधायक केराकत तुफानी सरोज ने सम्मानित किया। मैच का उद्घाटन करते हुए विधायक श्री सरोज ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम होता है, जहां सभी तरह के भेद मिट जाते हैं। खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि ब्रिटिश पेंट इण्डिया लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर मोहन बंसल ने कहा कि खेल से खिलाड़ी को अपनी हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। खिलाड़ी अपनी मेहनत, लगन के दम पर बेहतरीन खेल के जरिये एक ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है। पूर्व प्रमुख मुफ्तीगंज विनय कुमार सिंह ने कहा कि खेलों से मन मस्तिष्क व स्वस्थ शरीर का विकास होता है। साथ ही आगे बढ़ने की ललक हमेशा बनी रहती है। इस अवसर पर जीतेन्द्र यादव, डेहरी प्रधान फरहान अहमद, सुनील कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संयोजक मुर्की प्रधान मो. सादिक ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय रात-दिन प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें गंगापुर डेहरी, इलाहाबाद स्टेडियम, तंदूरी दरबार जौनपुर, शिराजे हिंद मुर्की, अफजाल क्लब बंजारेपुर, अफाक क्लब डेहरी, एसएनएम मुर्की व इलाहाबाद टीम शामिल रहीं।



Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534