Jaunpur : एक माह में तीसरी बार जला 250 केवीए का ट्रान्सफार्मर

अंधेरे में इमामपुर गांव, ग्रामीण परेशान
खुटहन, जौनपुर। इमामपुर गांव में लगा 250 केवीए का ट्रान्सफार्मर गत शुक्रवार को अचानक धू-धू कर जल गया। 3 दिनों से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। यह ट्रांसफार्मर पहली बार नहीं बल्कि 30 दिवस के भीतर तीसरी बार जला है, जिसको लेकर ग्रामीणों को तमाम समस्याएं झेलनी पड़ रही है। गांव निवासी व प्रधान संतलाल सोनी ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर से पूरे गांव का दर्जनों कनेक्शन जुड़ा हुआ है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर अचानक माह के भीतर तीसरी बार जल गया। इसके पूर्व गत माह में 7 जनवरी को तथा 28 जनवरी को भी ट्रांसफार्मर जल चुका है। दोनों बार इसे बदलकर दूसरा लगा दिया गया था। इस बार 3 दिन बीत जाने के बाद भी इसके स्थान पर दूसरा नहीं लगाया जा सका, जिसके चलते ग्रामीणों को तमाम समस्याएं झेलनी पड़ रही है।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534