Jaunpur : 3 महीने से खराब रैकिंग वाले विभाग दे स्पष्टीकरण : डीएम

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड, विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक
जौनपुर।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड तथा विकास कार्यों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में जानकारी लिया। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि लगातार 3 महीने से जिनकी रैकिंग खराब है, उनका स्पष्टीकरण लिया जाय। बैठक में एक्सईएन विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिया। साथ ही नये सड़कों का निर्माण, सड़कों के अनुरक्षण, 15वें वित्त आयोग में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिया।
साथ ही कहा कि सभी अधिकारीगण पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा स्वयं करें। इसके पश्चात कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल, यूपीसीएलडीएफ, आवास विकास परिषद, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य से रनिंग ट्रैक, आईटीआई कालेज, मेडिकल कालेज, सिंचाई विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं, सेतु निगम के अर्न्तगत चल रही परियोजनाओं, जल जीवन मिशन के अर्न्तगत सीवरेज कार्यों आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरूण यादव, डीएफओ प्रवीण खरे, ए.सी.एम.ओ डॉ0 राजीव यादव, डी.सी. एनआरएलएम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534