Jaunpur : ​जमालापुर चौकी क्षेत्र के दो गांवों में 3 जगहों पर चोरों ने हजारों का माल किया पार

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना के जमालापुर चौकी क्षेत्र के दो अलग—अलग गांवों में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले दो विद्यालय सहित पंचायत भवन को चोरों ने निशाना बनाते हुये हजारों का माल पार कर दिया। पीड़ित प्रार्थना पत्र देकर चोरों को पकड़कर सामान बरामद करने की मांग किया। बता दें कि क्षेत्र के रसवादिया गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि यह विद्यालय में तीसरी बार चोरी हुई है जिसमें गैस सिलेंडर, चूल्हा, थाली, गिलास सहित रसोई का सारा सामान उठा ले गये जिसकी लगभग कीमत 25 हजार रुपए होगी। बगल में बने पंचायत भवन में लगे समर्सिबल को चोरों ने आरी सेकाट कर उठा ले गये। बगल के गांव परशुपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप पाल ने बताया कि चोरों ने विद्यालय के कमरे की कुंडी काटकर रसोई का सारा सामान बर्तन सहित उठा ले गये जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रूपये होगी। चोरी की बढ़ती घटना से ग्रामवासियों में भय व्याप्त है। अन्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त उपाध्यक्ष आशीषानन्द महाराज ने कहा कि पुलिस द्वारा रात में गश्त न होने की वजह से चोरी की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि हमारे गांव में पुलिस चौकी बन जाय जिससे अपराध पर रोक लगाई जा सके। अध्यापक सहित रोजगार सेवक ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोरी की खुलासा करने की मांग किया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि हमें चोरी के बारे में जानकारी नहीं है। फिलहाल पता करके बताते हैं।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534