सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लुम्बिनी—दुद्धी मार्ग पर स्थित लपरी गांव के समीप बीती रात लगभग 1 बजे दो बस की आपस में टक्कर हो गयी। इस दौरान 5 श्रद्धालु घायल हो गये जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उड़ीसा से एक निजी बस करीब 45 श्रद्धालुओं को तीर्थ कराने के लिए निकली थी। शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन अयोध्या में कराने के बाद वह जब काशी के लिए रवाना हुई। इसी दौरान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लुम्बिनी—दुद्धी मार्ग पर स्थित लपरी गांव के समीप रात करीब 1 बजे जब पहुंची तो सामने से गुजर रही दूसरी बस से टकरा गई। टक्कर होते ही बस में सवार 5 श्रद्धालु गंभीर रूप घायल हो गये। टक्कर की आवाज सुनकर आस—पास के लोग एकत्रित हो गये जिन्होंने घटना की जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल उडीसा के थाना झरभन के डभ्भा गांव निवासी बिलासे साहू का पुत्र जयद साहू (59), हजनैन का पुत्र जमुना साहू (60), फोत्तो बाई (60) पत्नी निलांबर, केमोती साहू (57) पत्नी निरंजन साहू, पिलासनी साहू (59) पत्नी जयैद साहू को एम्बुलेंस से इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News