सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के नागौली मोड़ के पास सुबह तक़रीबन 8 बजे प्रयागराज से स्नान कर वापस आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नागौली मोड़ सुजानगंज के पास चालक को झपकी आने से गाड़ी खाई में गिर गई। पेड़ से टकराकर रुक गई जिससे बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए जिनका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में किया गया। जानकारी के अनुसार 2 गाड़ियों से तक़रीबन 12 लोग नेपाल और सिद्धार्थनगर से प्रयागराज स्नान करने गए थे। सुबह वहां से स्नान करके वापस आ रहे थे। दूसरी गाड़ी में बैठे हरिश्चंद्र ने बताया कि मधुपुर में हम सभी लोग चाय नाश्ता करके आगे निकले जैसे ही बदलापुर मेन मार्ग नागौली गांव के मोड़ पर पहुंचे आगे चल रही बोलेरो के चालक को झपकी आ गई जिससे गाड़ी नीचे खाई में गिर गई और उसमे सवार तारा पत्नी जीत बहादुर उम्र 42 वर्ष, लोकनाथ पुत्र झब्बी लाल, ओमनाथ पुत्र टीकाराम, धेमकला पत्नी लोकनाथ, विकास पुत्र बाबू राम, रामचंद्र पुत्र लोकनाथ निवासीगण कपिलवास्तु नेपाल घायल हो गए। सभी को पीछे आ रहे दूसरे बोलेरो पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया गया जहां पर सभी के प्राथमिक इलाज के बाद जाने दिया गया। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र पाल ने बताया कि सभी को थोड़ा बहुत चोट लगा हुआ था मरहम पट्टी करके सभी को छोड़ दिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News