सत्यम गुप्ता
तेजीबाजार, जौनपुर। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार ने जमीन को मुक्त कराते हुए दबंग पर 9 लाख का जुर्माना भी लगाया है। जानकारी के अनुसार स्कूल व सड़क की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार ने 9 लाख का जुर्माना लगाया है। प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज ब्लाक अध्यक्ष उमेंद्र प्रताप सिंह की आपत्ति पर उपजिलाधिकारी बदलापुर ने सोमवार को निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए मामले की जांच हेतु तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था। बुधवार की शाम तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने जांच के दौरान पाया कि राजेश वर्मा, प्रदीप सोनी, विमलेश मौर्य ने विद्यालय व सड़क के बीच की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे थे। वहीं राम अचल वर्मा आदि सड़क की जमीन पर निर्माण कार्य कर चुके थे। ऐसे में तहसीलदार ने उक्त व्यक्तियों पर नौ लाख रुपए का जुर्माना लगाने की सार्वजनिक घोषणा किया। वहीं विद्यालय की जमीन का सीमांकन करवाया गया। इस दौरान पुरानी बाजार राजा बाजार स्थित पुरानी बाजार के मुख्य मार्ग पर विद्यालय की लगभग 8 लाठा जमीन को सुरक्षित करवाया। तहसीलदार ने अपनी जांच रिपोर्ट उप जिलाधिकारी बदलापुर को प्रेषित किया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज अध्यक्ष उमेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाध्यापक राजमणि गौतम सहित अनेक ग्रामीण, अध्यापक, अभिभावक मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News