Jaunpur : ज्योति बनीं खानापट्टी गांव की प्रधान, 92 मतों से जीतीं उपचुनाव

कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय पर हुई मतों की गणना
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ। सीधे मुकाबले में ज्योति सिंह ने अंजना सिंह को 92 मतों से पराजित कर गांव की नई प्रधान बनी।
गांव में पड़े कुल 1182 मतों में ज्योति सिंह को कुल 618 मत जबकि अंजना सिंह को 528 मत प्राप्त हुए। 38 मत निरस्त हुआ था। निर्वाचन प्रधान ज्योति सिंह कार्यवाहक प्रधान पत्रकार सुशील सिंह की पत्नी है।
निर्वाचन अधिकारी अरुण राय ने नवनिर्वाचित प्रधान को प्रमाण पत्र दिया। चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु ब्लाक मुख्यालय पर सुरक्षा हेतु भारी पुलिस कर्मी लगाए गए थे। बताते चले कि उक्त गांव की प्रधान किरन सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था। जीत के बाद लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। ब्लाक मुख्यालय पर जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्योति सिंह ने जीत का श्रेय गांव के सभी मतदाताओं को दिया।
उन्होंने कहा कि यह मेरी यह जीत मेरी जेठानी तत्कालीन ग्राम प्रधान किरन सिंह को मतदाताओं ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। जनता की सेवा करने के लिए बहुत ही कम समय मिला है। पत्रकार सुशील सिंह ने कहा कि भाभी जी के द्वारा गांव में जहां विकास कार्य नहीं हो पाया था उसको पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। अधूरे कार्य को पूरा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर समाजसेवी विनय सिंह, आनंद सिंह, शरद सिंह, अमित सिंह, भूपेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, रत्नाकर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534