प्रदर्शन के बाद निदेशक ने वेतन भुगतान का दिया आदेश
जौनपुर। शत- प्रतिशत अपार आईडी बनाने की अनिवार्यता के बाद ही प्रदेश भर के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का माह जनवरी का वेतन अवमुक्त किए जाने के तुगलकी फरमानों के विरोध में उ.प्र.मा. शिक्षक संघ ठकुराई गुट द्वारा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर 7 फरवरी 2025 को धरना प्रदर्शन किया गया। जौनपुर में धरने की कमान संभाली प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने और जिला एवं पुलिस प्रशासन के विरोध के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।ठकुराई गुट के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि संगठन के इस प्रदेश व्यापी धरने का असर इतना जोरदार हुआ कि आनन-फानन में उसी दिन देर शाम को माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को फरमान जारी किया कि अविलम्ब जनवरी माह का वेतन जारी करते हुए अपार आई0डी0के नाम पर शिक्षकों का उत्पीडन बंद किया जाय। इसके साथ ही वर्ष 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों/ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने वाले लगभग डेढ हजार लोगों की सूची जारी हुई जिन्हें रमेश सिंह ने बधाई देते हुए एन0पी0एस0 से आच्छादित शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आज नहीं तो कल सभी शिक्षकों/ कर्मचारियों को सरकार द्वारा पुरानी पेन्शन योजना में शामिल करना ही होगा क्योंकि संगठन ऐसा होने तक लगतार संघर्ष करता रहेगा।
रमेश सिंह ने शिक्षा निदेशक एवं विभाग द्वारा जारी आदेशों के लिए संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह मांग भी की गयी कि वर्ष 2000 के पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के मामलों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जिला विद्यालय निरीक्षकों से कराया जाय अन्यथा विवश होकर संगठन परिषदीय परीक्षा 2025 के वहिष्कार का निर्णय करेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग का होगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News