अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक
जौनपुर। विश्व कैंसर दिवस पर जौनपुर अट्रैक्टिव एवं गाइनेकोलॉजिस्ट वृद्धि सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सदस्य चिकित्सा चिकित्सकों ने विभिन्न स्कूलों एवं नर्सिंग कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सिविल लगाया। डॉ सुभाष सिंह ने बताया कि बच्चेदानी का कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला दूसरे नंबर का कैंसर है। अधिकांश रोगी कैंसर फैल जाने के बाद आते हैं जिससे मृत्यु दर बढ़ जाती है। संस्थाध्यक्ष डॉ अंजू कनौजिया ने बताया कि नियमित पाइप इस नियर जांच द्वारा कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में ही निदान कर उचित उपचार किया जा सकता है। सचिव डा. शैली निगम ने बताया कि कैंसर की वैक्सीन एचपीवी का टीका लगवाने से इस कैंसर से बचा जा सकता है। हेयर टिक 9 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं को लगाया जा सकता है परंतु जल्दी लगवाने पर 9 से 17 वर्ष ज्यादा लाभदायक होता है। टीकाकरण का प्रचार व प्रसार के लिए 13 सेंटर पर कामधारों पर टीकाकरण किया जा रहा है जो मन के अंत तक किया जाएगा। इस अवसर पर डा. प्रियंका सिंह, डा. शकुंतला यादव, डा. सुभाष सिंह, डा. मधु शारदा, डा. स्मिता, डा. अंजु कनौजिया, डा. अम्बर खान, डा. शैली निगम, डा. संध्या सिंह, डा. सरिता पांडेय, डा. अंशु, डा. रेहाना परवीन, डा. चंचल मिश्रा, डा. बीना त्रिपाठी, डा. मिश्रा, फातिमा जी, डा. शिल्पी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने शिविर के माध्यम से करीब 1500 लोगों को जागरूक किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News