चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के पास स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन करके शोभायात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम के मुख्य आचार्य डॉ अखिलेश चन्द्र पाठक सहयोगी वेदपाठी ब्राम्हण ने मुख्य यजमान शीतला चौकियां धाम मन्दिर महंत विवेकानन्द पंडा धर्मपत्नी के नेतृत्व में हवन-पूजन प्राण प्रतिष्ठा पूजन किया। साथ ही महाशिवरात्रि पर नवनिर्मित मन्दिर में शिव परिवार मूर्ति, शिवलिंग स्थापित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार इस वर्ष शीतला चौकियां धाम की पावन धन्य धरा पर कामेश्वर उपाध्याय (कप्तान गुरू) प्लाट के बगल में यज्ञाचार्य डा. अखिलेश चन्द्र पाठक ज्योतिषाचार्य सहयोगी ब्राम्हण आचार्य के नेतृत्व में मुख्य यजमान शीतला चौकियां धाम (मन्दिर महंत) विवेकानंद पंडा धर्मपत्नी द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा हवन-पूजन किया गया। इसके पश्चात क्षेत्र में शोभायात्रा मूर्ति भ्रमण किया गया जहां ढोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे रहे। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं, पुरुष आदि मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि 26 फरवरी बुधवार को मूर्ति स्थापना शिवरात्रि महापर्व पर किया जायेगा। साथ ही 27 फरवरी दिन गुरूवार को विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित है। मुख्य आयोजनकर्ता संस्थापक संजय गुप्ता पत्रकार, मेवा लाल यादव पत्रकार एवं पंकज गुप्ता ने जिले के समस्त भक्तों से निवेदन किया कि सभी लोग भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करने अवश्य पधारे। इस अवसर पर रिंकू गुप्ता, शुभम गुप्ता, शुभम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आशीष माली, मोनी पंडा, टप्पू पंडा, आशीष गुप्ता, अनिल साहू, विनय गिरी, सचिन गिरी, मुकुल यादव, थाना लाइन बाजार प्रभारी सतीश सिंह, शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News