जौनपुर। जनपद सहित आस—पास के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की भी आंखों की नि:शुल्क जांच व आपरेशन विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शंकरा आई हास्पिटल में होगी। इसके लिये लायन्स क्लब और आरजे शंकर आई हास्पिटल मिलकर कार्य करने जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में लायन्स क्लब का एक प्रतिनिधिमण्डल जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा के नेतृत्व में शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी गया जहां सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। वहीं हास्पिटल की एक टीम जौनपुर आयी। ये निर्धारित हुआ कि यहां आस—पास शिविर लगाकर मरीजों की आंखों की जांच होगी और मरीजों को चिन्हित करके वाराणसी के शंकरा आई हास्पिटल में आपरेशन कराने के साथ ही दवा व चश्मा भी प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर हास्पिटल के जीएम डा आरवी रमनी ने बताया कि वाराणसी में हरहुआ रिंग रोड पर बना यह हॉस्पिटल यूपी का सबसे बड़ा और हाईटेक हॉस्पिटल है। कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के इस अस्पताल में मरीजों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलती हैं। 110 करोड़ की लागत से बने इस हॉस्पिटल को बेहद ही हाईटेक बनाया गया है।
इसी क्रम में लायंस क्लब के जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि इस हॉस्पिटल के साथ जुड़कर नेक काम करने का अच्छा अवसर है। हम लोगों का उद्देश्य लोगों के जीवन से अंधकार दूर करके उन्हें प्रकाश की ओर ले जाना है। यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को नि:शुल्क उपचार मिलने वाला है। इस हास्पिटल का सीधा फायदा न सिर्फ वाराणसी, बल्कि आस'पास के जिलों को भी मिलेगा। हॉस्पिटल के सीएमएस ने बताया कि इस अस्पताल में आंखों की समस्या से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बीमारी का इलाज और उससे जुड़े आपरेशन यहां एक जगह एक ही छत के नीचे होंगे। इस अस्पताल में वर्ल्ड लेवल की हाईटेक मशीनें हैं।इस अवसर पर सै. मो. मुस्तफा, मनीष गुप्ता, राजेशराज गुप्ता, प्रदीप सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, संतोष साहू, अतुल सिंह, धीरज गुप्ता, विष्णु सहाय, डा. राजेश मौर्य, अजीत सोनकर, विजयाजयंती, अमित साहू सहित लायन्स क्लब मेन, लायन्स गोमती, लायन्स क्षितिज, लायन्स सूरज क्लब के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News