बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के वसीरपुर गांव में दो फरवरी हुए गोलीकाण्ड के आरोपी प्रधान प्रतिनिधि को छोड़ने की मांग को लेकर प्रधान प्रतिनिधि की पत्नी निर्मला निषाद द्वारा मंगलवार को भारी संख्या में महिला समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सूचना पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह मौके पर पहुंच गये जिन्होंने महिलाओं से बात कर उन्हें शान्त कराया।ज्ञात हो कि आवास के लाभार्थियों के चयन को लेकर बीते 2 फरवरी दिन रविवार को गांव के प्रधान के परिजनों तथा बीडीसी के बीच गम्भीर विवाद हुआ था और गोली चली थी। एक पक्ष के दो लोगों को गोली लगी थी तथा एक युवक चाकू से घायल हुआ था। इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें से पुलिस द्वारा अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उक्त घटना के बाद दूसरे दिन कुछ लोगों ने देशी शराब की दुकान में आगजनी किया था जिसमें शराब ठेके के अनुज्ञापी द्वारा हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने गांव के दोनों पक्षों के हालात को देखते हुए एक पक्ष के 69 और दूसरे पक्ष से 63 अर्थात कुल 132 लोग जिसमें रामजस निषाद एवं अमर बहादुर एवं उनके परिवार के सदस्य व अन्य ग्रामीणजन शामिल हैं, को शांति भंग की धारा एवं एक लाख रुपये के व्यक्तिगत बंध पत्र पर पाबंद कर चुके हैं।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News