Jaunpur : प्रधानाध्यापक ने हरी झण्डी दिखाकर बस को किया रवाना

बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मखदूमपुर में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र यादव ने बच्चों से भरी बस को हरी झंडी देकर किया रवाना। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मखदूमपुर के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण करने हेतु मखदूमपुर प्रधान प्रतिनिधि रामफेर वर्मा तथा एआरपी वेंकटेश्वर विश्वकर्मा एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालजी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर भ्रमण टीम को रवाना किया। बच्चे सर्वप्रथम पटैला मखदुमपुर से मेडिकल कॉलेज जौनपुर में गये जहां डॉ तुमुल नंदन एमबीबीएस एमडी ने बच्चों को हाल में बैठाकर बताया कि डॉक्टर बनने के लिए किस योग्यता की आवश्यकता होती है। साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया।
इस दौरान बच्चों को ओपीडी में समस्त विभागों का भ्रमण कराया गया। इसके बाद बच्चों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्थित उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज का भ्रमण किया। कॉलेज के डीन डॉ सौरभ पाल तथा डॉ ज्ञानेंद्र पाल के निर्देशन में बच्चों ने इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी प्रयोगशालाओं का अवलोकन कर कम्प्यूटर इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के बारे में जानकारी प्राप्त किया। अन्त में बच्चों को शाही किला जौनपुर का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र यादव, राजेश पाल, दिलीप यादव, ज्ञान रतन, कंचन यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534