Jaunpur : ​पी.एच.डी. शोधार्थियों के लिए शोध कक्ष निर्माण के लिए पूजन कार्य संपन्न

जलालपुर, जौनपुर। बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर, जौनपुर में पी-एच.डी. शोधार्थियों के लिए अस्थायी शोध कक्ष निर्माण हेतु विधिवत पूजन कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह, मुख्य अनुशासक डॉ. बृजेश कुमार मिश्र, समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शोध कक्ष निर्माण का उद्देश्य शोधार्थियों को एक उपयुक्त एवं सुसज्जित अध्ययन वातावरण उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी शोध यात्रा सुचारू रूप से आगे बढ़ सके। प्राचार्य डॉ. सिंह ने इस पहल को महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह शोधार्थियों की बौद्धिक प्रगति को और अधिक गति प्रदान करेगा। मुख्य अनुशासक डॉ. मिश्र ने कहा कि शोध कार्य के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना महाविद्यालय का दायित्व है, और यह नया शोध कक्ष विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एवं अनुसंधान में सहायता प्रदान करेगा। पूजन कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने शोधार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने महाविद्यालय के सतत विकास एवं उन्नति की कामना की।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534