विधायक के सौजन्य से 52 बसों पर सवार ढाई हजार श्रद्धालु महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी
खुटहन, जौनपुर। विधायक रमेश सिंह के सौजन्य से सोमवार को पिलकिछा तिराहे से 52 बसों से ढाई हजार श्रद्धालुओं का जत्था महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुआ। विधायक ने बसें रवाना करने से पूर्व पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के सुखद यात्रा की मंगलकामना किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से 10 हजार से अधिक ऐसे श्रद्धालुओं को संगम तट पर महाकुंभ स्नान कराने का संकल्प लिया हूं, जिनके मन में दिव्य और भव्य कुंभ जाने की अभिलाषा है, लेकिन वे किसी कारण से नहीं जा पा रहे हैं। दूर तक पैदल चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं को बसों के वैकल्पिक पार्किंग स्थल से छोटे वाहनों में बिठाकर घाट तक जाने की व्यवस्था की गई है। धार्मिक यात्रा के दूसरे जत्थे में ढाई हजार से अधिक स्नानार्थी शामिल रहे। विधायक ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा, प्रसाद और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। इस मौके पर अजीत सिंह, गौरव सिंह, रीगन, वंश बहादुर पाल, राजेंद्र सिंह, रामकुमार उपाध्याय, अशोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News