जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव में बुधवार की रात 3 दोस्तों ने मिलकर एक 45 वर्षीय अपने साथी की लाठी डंडे से पीट कर निर्मम हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते हैं कि समदहां गांव के निवासी भूपेंद्र सिंह 45 वर्ष बुधवार की रात अपने तीन मित्रों के साथ गांव के समीप एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। देर रात किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया और गांव से थोड़ी दूर स्थित नहर के समीप तीनों साथियों ने मिलकर भूपेंद्र को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया चीख पुकार की आवाज सुनते ही किसी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों ने पहुंचकर किसी तरह से भूपेंद्र को साथियों के चंगुल से छुड़ा लिया और आनन-फानन में एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों साथियों को हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News