शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज तालिमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के 5वें दिन मतदाता जागरूकता रैली मजडीहा, डोमनपुर, उसरहट्टा, सबरहद गांव में निकाली गयी। मतदाता जागरूकता से आम जनमानस को अवगत कराना था, उसमें मतदान के महत्व को बताना था। स्वयंसेवकों में रिका, रोली, असरा अनम, मरियम असलम, आमरीन, उज्मा खान, अभिषेक कुमार, खुशी चौहान, अंकित राजभर, अफरा खान ने तत्परता के साथ जागरूक किया। भोजनोपरान्त बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ रामचन्द्र मौर्य रहे। कार्यक्रम में अफरा, प्रिन्स कुमार, खुशी, अंकिता, प्रियंका, अंजली गुप्ता ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिवेश में अगर हम मतदान के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाला भविष्य हमारा बेहतर नहीं होगा, इसलिए बेहतर भविष्य के लिए और लोकतंत्र के लिए मतदान अति आवश्यक है जिससे एक बेहतर समाज के साथ मजबूत लोकतंत्र की भी परिकल्पना सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश सिंह, रेयाज अहमद, डॉ संजय यादव, धूरेन्द्र मौर्य, डॉ रविन्द्र यादव, डॉ विनय कुमार, अनिता देवी, डॉ पूजा रानी, डॉ भाष्कर तिवारी, डॉ रामचंद्र मौर्य, खुर्शीद हसन खान, अमित श्रीवास्तव, गीता यादव सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ अनामिका मिश्रा, डॉ शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News