Jaunpur : ​पुण्यतिथि पर लगा नि:शुल्क मेडिकल कैम्प

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत ग्रामसभा गौहर में समाजसेवी और भाजपा नेता राजकृष्ण शर्मा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनके भतीजे की प्रथम पुण्यतिथि पर डा. भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन गौहर पर किया गया। शिविर में ग्रामसभा गौहर के साथ जमुआ, भवानीपुर, याकूतपुर, गौरा सहित अन्य गांवों के लगभग 400 से अधिक लोगों ने शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में उपचार के लिये कमला हास्पिटैलिटी एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डा. आरबी चौहान के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श जांच और दवा उपलब्ध करायी गयी। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. मोहम्मद अरशद मानसिक एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डा राजेश कुमार बाल रोग विशेषज्ञ, डा राकेश सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा आनन्द कुमार जनरल फिजिशियन, डा राजकुमार, डा संजय सिह, डा विपिन सिंह, डा अतुल सरोज ने भी सेवा कार्य किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष गिरी, पूर्व प्रधान जितेन्द्र गौतम, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, पिण्टू गुप्ता, आशीष यादव पंचायत सहायक, संतोष दूबे, गुड्डू गौड़, अरशद बबलू चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534