प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
जौनपुर। प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिये आपको नकारात्मक विचारों तथा नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से दूर हो जाना चाहिए। सकारात्मक सोच सफलता की पहली सीढ़ी है। यह बातें बुधवार को टीडी इंटर कॉलेज के मार्कण्डेय सिंह हाल में आयोजित जौनपुर जीनियस प्रतियोगिता में विद्यालय के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह ने कही।कार्यक्रम का आयोजन साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी संस्था के द्वारा संपादित कराया गया। संस्था के प्रमुख राजीव पाठक ने कहा कि जौनपुर जीनियस प्रतियोगी छात्रों के लिए जनपद स्तरीय प्लेटफॉर्म के रूप स्थान बना चुका है। संस्था निरंतर छात्रों के लिए ऐसे आयोजन करने के लिये प्रेरित रहती है।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन के काउंसलर वरुण यादव ने छात्र छात्राओं को कैरियर से सम्बंधित रोचक जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह, जिलेदार सिंह प्रवक्ता, सह परीक्षा प्रभारी पारसनाथ, क्रीड़ा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह, सह मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, वीरू सिंह, साइबर इंस्टीट्यूट के मंगल चौहान आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News