कूड़ा घर ले चुका है स्वयं कूड़े का शक्ल
तरूण चौबेसुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दहेंव ग्राम पंचायत के छिमिंया ग्राम में बने सामुदायिक शौचालय तक पहुंचने के लिए कोई भी पक्का रास्ता अभी तक नहीं बना है जिससे ग्रामीणों को प्रतिकूल मौसम में शौचालय तक जाने के लिए काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। ग्रामीणों के मुताबिक इस शौचालय को बने लगभग 3 साल हो गए लेकिन सड़क न होने के कारण बरसात में शौचालय तक जाने के लिए काफी दिक्कत उठानी पड़ती हैं।
वहीं ग्राम प्रधान ब्रह्मा देवी द्वारा शौचालय के बगल से होकर जाने वाली एक खड़ंजे को चिन्हित कर पिछले वर्ष उस पर मिट्टी फेकवाया गया था परन्तु वह मिट्टी भी आधे से ज्यादा बरसात में बहकर बगल के तालाब में समा गई है। वहीं कागजों की मानें तो दहेंव ग्राम पंचायत सुजानगंज विकास खंड के उन गांवों की लिस्ट में आता है जिसमें सबसे ज्यादा कार्य कराए जाते हैं परन्तु आज भी ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय तक पक्की सड़क न होना ग्राम के विकास पर धब्बा लगाता है।
वहीं शौचालय के कुछ ही दूर पर बना कूड़ा घर वर्तमान में स्वयं कूड़ा बन गया है लेकिन न ग्राम प्रधान उसकी सुध ले रहे हैं और न ही संबंधित अधिकारी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने कोई स्पष्ट बात नहीं बताई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News