सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी 23 वर्षीया महिला ने गुरुवार की रात को फाँसी लगाकर अपनी जान दे दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हमीद की पुत्री आसिया रात को 8 बजे घर के कमरे में जाकर पंखे के हूक से ओढ़नी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। रात में आसिया का भाई घर गया। वह आसिया को देखा वह नहीं दिखी। तब वह कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा नहीं खुला तो वह रोशन दान से अंदर देखा। वहां आसिया फंदे से लटकी हुई दिखाई दी। उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात हो कि आसिया की लगभग दो वर्ष पहले शादी मडियाहूं के बारी गांव में हुई थी। ससुराल के लोग आसिया को शादी के कुछ दिन बाद ही मायके भेज दिए थे। वे लोग आसिया को ससुराल नही ले जा रहे थे। आसिया के पिता ने ससुराल वालों के विदाई करवाने के लिए मुकदमा भी किया था।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News