Jaunpur : ​साहब! कब्जा करने की नियत से दबंग ने ढहाया करकट

फावड़े से ढहाने का वीडियो हुआ वायरल
केराकत के भैरोभानपुर गांव का है मामला
पीड़िता ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम भैरोभानपुर में गुरुवार देर रात को दबंगों ने महिला के करकट युक्त कमरे को ढहा दिया।करकट युक्त कमरे को ढहाते समय का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे फावड़े के सहारे दिवाल को तोड़ी जा रही है। इस दुस्साहित मामले में पीड़िता ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम और हमारा अखबार नहीं करता है।
पीड़िता नगीना देवी ने बताया कि मेरे पति रोजी—रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है मेरे ससुर द्वारा 20 वर्ष पहले करकट युक्त कमरे का निर्माण कराया गया था जिसमें मेरा परिवार वर्षों से रह रहा है लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा करने की नियत से रात के समय अचानक आकर टिनशेड को तोड़ने लगे मना करने पर गाली गलौज देते हुए मारने की धमकी दे रहे हैं जबकि मेरे पति के नाम से घरौनी बनी हुई है।
पीड़िता ने कोतवाली पहुंची तहरीर देकर कब्जा करने व ईंट उठाने से मना करने की गुहार लगाई। साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में जान—बूझकर अनदेखी कर रही है। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534