Jaunpur : निःशुल्क सेवा देने का पर्व है कुम्भ: डा. अलका प्रकाश

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेंटरिंग भारत द्वारा महाकुम्भ-2025 में मेदांता हॉस्पिटल व कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में नि:शुल्क दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गंगा आरती गंगेश्वर घाट सेक्टर 9 पर मेला प्रशासन अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश की उपस्थिति में आम जनमानस एवं गंगा सेवादूत तथा स्वच्छता कर्मी के स्वास्थ्य हेतु लगे शिविर का उद्घाटन डॉ सुनील विश्वकर्मा प्रबंध निदेशक कमला हॉस्पिटल वरिष्ठ सर्जन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ ने किया। कार्यक्रम संयोजक विनय पांडेय एवं निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने मेंटरिंग भारत एवं कमला हॉस्पिटल आयोजन की सराहना करते हुये बताया कि विगत दिवस उद्घाटन समारोह में पधारे डॉ नरेश त्रेहन संस्थापक द्वारा विभिन्न हॉस्पिटल से सहयोग हेतु जोड़ते हुए दिल्ली लखनऊ की इकाई से मदद की बात कही। साथ ही कहा कि हर संभव मदद की जायेगी। डॉ. विश्वकर्मा ने हृदयाघात के लक्षण एवं त्वरित जीवन रक्षक उपायों को आम जनता के साथ साझा किया। साथ ही मेंटरिंग भारत के अनुपम प्रयास को सराहते हुए सभी डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञानस्थली फाउंडेशन की ट्रस्टी द्वारा कार्यक्रम में महाकुंभ से संबंधित सनातन पर्व की किताबें व प्रतीक चिह्न देकर सभी का धन्यवाद दिया। मेंटरिंग भारत द्वारा एक अवेयरनेस कैंप भी  आयोजित हुआ जहां कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व सैक्टेम फॉउंडेशन के कुशल डॉक्टरों की टीम में डॉ. सुनील विश्वकर्मा जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन/प्रबंध निदेशक कमला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता सह निदेशक इमरजेंसी मेडिसिन व ट्रामा केअर मेदांता लखनऊ, डॉ. प्रियंका यादव दंत रोग विशेषज्ञ केजीएमयू लखनऊ, डॉ. प्रगति यादव, डॉ. सुरेंद्र सिंह सुयश हॉस्पिटल कानपुर, डॉ. अविनाश विश्वकर्मा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. विनीत सिंह सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉ. संगीता मौर्य स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत सभी रोगों के इलाज के डॉक्टर्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर राधिका मौर्य, खुशबू तिवारी, रोहित सिंह, हितेश श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, शुभम कुमार, बबिता, दीपाली, विपिन, कौशल, शुभम कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534