सूरज जायसवाल
नौपेड़वां, जौनपुर। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डा. पूजा यादव अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आयुष्मान भारत एवं प्रो. राजलक्ष्मी श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक मैनेजमेंट ऑफ कॉमन प्रॉपर्टी रिसोर्सेज का राजभवन में लोकार्पण हआ। पुस्तक में लखीमपुर खीरी जनपद के अंतर्गत निवास करने वाली थारू जनजाति की जीवन शैली का समग्र ढंग से विवेचन किया गया है। जनजाति समाज के लोग किस तरह की आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हैं, उनके विभिन्न रीति रिवाजों का भी सम्यक् अध्ययन करने के साथ उनकी समस्याओं तथा उनके निराकरण के संबंध में भी जानकारी दी गई है। राज्यपाल ने लेखकों को पुस्तक के लिए बधाई दी।विमोचन समारोह में फूलचंद यादव, निर्मला, पार्थ (कृष्णा), अरुण यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन के लिए प्रो. अनुराधा तिवारी, डॉ. भास्कर शर्मा, इग्नू के निदेशक डा. जेपी वर्मा ने डा. पूजा यादव को बधाई दिया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News