Jaunpur : बैंक में मोबाइल चला रहे युवकों को एसओ ने लगायी फटकार

ऐसे लोगों से पूछताछ करके बैंक से किया बाहर
शाखा प्रबन्धकों से कैमरे दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
धर्मापुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाने के थाना प्रभारी ने मंगलवार को धर्मापुर बाजार स्थित यूनियन बैंक एवं स्टेट बैंक की शाखा में सघन चेकिंग अभियान के तहत जांच पड़ताल किया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचन्द्र पाण्डेय मंगलवार को स्टेट बैंक धर्मापुर की शाखा में पहुंचे। इस दौरान उन्हें बैंक में 3 युवक बिना किसी काम के बैंक में घूमते और मोबाइल चलाते हुये नजर आये जिस पर उन्होंने तीनों युवकों को जमकर फटकार लगायी और पूछताछ कर के बैंक से तत्काल बाहर कर दिया। थाना प्रभारी ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक कुमार से कहा कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे को हमेशा चुस्त—दुरुस्त रखें जिससे बैंक की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से की जा सके। इसी क्रम में थाना प्रभारी ने क्षेत्र के यूनियन बैंक में भी उन्होंने पहुंचकर काफी देर तक जांच पड़ताल किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534