Adsense

Jaunpur : ​लायंस क्लब रॉयल ने धूमधाम से मनाया बसंतोत्सव

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर रॉयल की महिला मंडल ने बसंत पंचमी पर बसन्तोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ओलन्दगंज स्थित एक होटल में किया। जहां विद्या की देवी मां सरस्वती का श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई और बसंत के आगमन का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा मां सरस्वती विद्या की देवी है। इनकी कृपा के बिना हम सबका जीवन सार्थक नहीं है। इन्हीं से हम सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं। कार्यक्रम संयोजिका कविता साहू ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से शीत ऋतु विदा होता है और बसंत ऋतु दस्तक देता है आज से हम सब होली की तैयारी में लग जाते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की प्रथम महिला रेनू बैंकर ने मां सरस्वती की पूजा और आरती के साथ की। उन्होंने कहा वाद्य देवी की कृपा हम सबके लिए महत्वपूर्ण है इसके बाद सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन किया जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं की विजेता दीपशिखा चौरसिया मीनाक्षी प्रधान एकता खुशबू गुप्ता को  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments