मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भोड़ा स्थित श्री रामसूरत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के छात्र/छात्राओं में टैबलेट वितरित किया गया जिसे पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण योजना का उद्देश्य राज्य के छात्रों को डिजिटल शिक्षा में मदद करना है। इस योजना के तहत सरकार उन छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट्स मुहैया करवा रही है जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में मिशन डीजी शक्ति योजना के तहत भोड़ा स्थित श्री रामसूरत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर के 32 छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से टैबलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक सुरेखा गुप्ता, नोडल अधिकारी सुनील कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ शशिकांत सिंह, रुद्रेश यादव, शुशील गौतम, शेखावत अली, शिवानी सिंह, ममता पटेल, किरण गुप्ता, ममता चौधरी, सुशील यादव, इरफ़ान शाह, सचिन चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अतिथि के रूप में दीपक सिंह, अजय सिंह, सर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 Comments