Jaunpur : ​वाराणसी को हराकर आजमगढ़ ने किया ट्राफी पर कब्जा

स्व. रमेश सिंह स्मारक दो दिवसीय राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता
सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के गैरवाह में आयोजित 2 दिवसीय स्व. रमेश सिंह स्मारक राज्यस्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को शाम 7 बजे कटौली आजमगढ़ और वाराणसी के बीच खेला गया। कटौली आजमगढ़ की टीम ने वाराणसी को 2 सेटों के मैच में क्रमशः 25-17 व 25-15 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को 25 हजार नकद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 21 हजार नकद राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुरादाबाद व कटौली आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें कटौली की टीम ने मुरादाबाद को मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बागपत व वाराणसी के बीच हुआ जिसमें वाराणसी की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी बागपत को हराकर फाइनल में पहुंची। तीन सेटों के रोमांचक फाइनल मुकाबले में कटौली आजमगढ़ ने वाराणसी पर जीत दर्ज करते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली। विजेता तथा उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि अवनीश गुरुजी व विशिष्ट अतिथि द्वय जितेंद्र सिंह 'बबलू' व विजय सिंह विद्यार्थी ने पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान की। विजेता टीम के कप्तान अरमान रहे, जबकि उपविजेता टीम के कप्तान हर्षवर्धन गिरी रहे। कमेंट्री हारिस व राजन सिंह ने संयुक्त रूप से की। आयोजक वीरेंद्र सिंह 'पिंटू' ने बताया कि विगत कई वर्षों से यह प्रतियोगिता गैरवाह के ही प्रतिभावान वालीबाल खिलाड़ी रहे स्व. रमेश सिंह की स्मृति में आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट राज्य स्तर पर वालीबाल के खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534