Jaunpur : ​नर्स के सहारे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

अवनीश पाण्डेय
सुइथाकलां, जौनपुर। विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत अर्शिया बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक और संसाधनों का घोर अभाव है। एक भी एमबीबीएस या आयुष चिकित्सक नहीं है। यहां पद स्थापित चिकित्सक डॉ. हृदयपाल यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां में प्रतिनियुक्ति पर हैं और सप्ताह में एक या दो बार ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच पाते हैं। ऐसी स्थिति में अर्शिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और एएनएम के सहारे ही यह स्वास्थ्य केंद्र चलने को मजबूर है। उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है इससे रोगियों कों प्राइवेट में एक्सरे कराना पड़ता हैं। बुधवार सुबह 10:45 तक स्वास्थ्य केन्द्र का ताला भी नहीं खुला मिला जबकि इस केन्द्र में चिकित्सक डॉ. हृदयपाल यादव के अतिरिक्त 5 कर्मचारी पदस्थ हैं जिसमें सिर्फ एएनएम शुभावती देवी मौके पर मौजूद रहीं।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534