फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बिहरोजपुर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अशोक कुमार रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण ज्ञान प्रकाश साहू ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। यहां के कार्यक्रम देखने से एहसास हो रहा है कि कॉन्वेंट विद्यालय से अच्छी शिक्षा इस विद्यालय में दी जा रही है। अच्छे कार्यक्रम के लिए विद्यालय के स्टाफ को खंड शिक्षा अधिकारी ने बधाई दिया। प्रोग्राम में सम्मिलित सभी बच्चों को गोल्ड मेडल किताब पेंशन पेन देकर एवं जागरुक अभिभावकों को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। बच्चे एवं बच्चियों को साज सज्जा देकर कार्यक्रम की अच्छी तैयारी अध्यापिका आस्था यादव ने किया। आए हुए अतिथियों को प्रधानाध्यापक पंधारी यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का आभार रविंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर लालबहादुर वर्मा शशिकांत यादव, आस्था यादव, सरिता निषाद, हरिनाथ यादव, संगीता राय, मंजू, रीता यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News