टीडीपीजी कॉलेज में स्मार्टफोन, टैबलेट का हुआ वितरण
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट एवं टैबलेट वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. केपी सिंह के द्वारा हुआ। स्मार्टफोन वितरण शासन के महत्वाकांक्षी योजना का प्रमुख अंग है, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल युग में अपने को शिक्षित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि आने वाला समय डिजिटल युग का है। समाज में विद्यार्थियों को पारंगत बनना है। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शासन के समस्त योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जाता है। स्मार्टफोन वितरण समारोह को प्रो. विजय कुमार सिंह, प्रो. हिमांशु सिंह ने भी संबोधित किया। नोडल ऑफिसर डॉ. रमेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियो को स्मार्टफोन प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। संचालन प्रो. अजय कुमार दुबे ने एवं आभार प्रो. सुदेश कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News