सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय भभौरी में आयोजित एन0एस0एस0 सात दिवसीय विशेष शिविर विश्वभरनाथ मन्दिर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विसावा में आयोजित हुआ। शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने विसावा गांव के मलिन बस्ती में जाकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और वहाँ के निवासियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही छोटे बच्चो को विद्यालय जाकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर की सुरुवात सुबह प्रार्थना सभा से हुआ जिसके उपरांत योग शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आनन्द सिंह एवं डॉ0 प्रियंका सिंह ने अगले दिन के कार्यक्रम के विषय में छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ0 तिलकराज सिंह, डॉ0 प्रशान्त सिंह, डॉ0 मधुबाला मिश्रा, डॉ0 अर्चना सिंह, डॉ0 शकील अहमद, विश्वभरनाथ सिंह, मनोज कुमार, जयशंकर तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News