जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महरूपुर गांव के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सोमवार की मध्यरात्रि में रोड पर चल रहे ट्रेलर की दूसरे ट्रेलर से पीछे से टक्कर हो गई जिसमें ड्राइवर और खलासी दोनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पीआरवी वैन से सिपाहियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां खलासी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और ड्राइवर का इलाज जारी है। सोमवार की रात डेढ़ बजे महरूपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे एक ट्रेलर अपने से आगे चल रहे ट्रेलर को धक्का मार दिया। ट्रेलर चालक द्वारा बताया गया कि आगे के ट्रेलर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर जहां ट्रेलर से बाहर निकल आया वहीं खलासी काफी देर तक केबिन में फंसा रहा। रात्रि में गश्त कर रही पीआरवी वैन के सिपाहियों द्वारा चालक और खलासी दोनों के जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया जहां डाक्टरों ने खलासी शेर बहादुर यादव 38 वर्ष पुत्र जिलाजीत यादव निवासी कटघरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया। साथ ही चालक मुकेश 35 वर्ष पुत्र पारस यादव निवासी नागनाथपुर हसरो थाना करौदी कला जनपद सुल्तानपुर का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि चालक एवं खलासी के परिजनों तथा वाहन स्वामी को सूचना दे दी गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News