Jaunpur : डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया का किया औचक निरीक्षण

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर और दवाओं के स्टाक रजिस्टर को देखा। दंत चिकित्सक डॉ. सर्वजीत अनुपस्थित पाये गये जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। ओपीडी कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉ. अनुपम द्वारा ओपीडी देखी जा रही थी। डॉ0 अनुपम ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके द्वारा कुल 84 मरीज अब तक देखे जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने उनसे पूछा कि वर्तमान में किस तरह के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं जिस पर उन्होंने बताया कि इस समय बुखार, कफ और फंगल इन्फेक्शन के मरीज अधिक की संख्या में आ रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध मिलीं। उन्होंने एक्स-रे कराने आई मरीज दिव्या और डिलीवरी के लिए आई पूनम से सीएचसी में उपचार के संबंध में जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने लेबर वार्ड में स्टाफ नर्स आकांक्षा से पूछा कि इस महीने कितनी डिलीवरी हुई है जिस पर उन्होंने बताया कि कल 24 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र पर कराई गई है। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि समय से स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित होकर मरीजों का अच्छे से उपचार किया जाय।
आशा कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए उनके कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करें। निर्देश दिया कि सभी लोग ईमानदारी से कार्य करते हुए सौंपे गये दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के बेडशीट समय से बदल दिये जाये और स्वास्थ्य केन्द्र पर सफाई होती रहे।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट बृजेश, स्टाफ नर्स सीमा एक्स रे टेक्निशियन सविता, वार्ड बाय विनय, अनिल, लैब टेक्नीशियन विकास सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534