नेकी घर परिवार की पहल पर बच्चों को दिये गये पठन-पाठन सामग्री
बिपिन सैनीजौनपुर। नेकी घर टीम द्वारा गरीब, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच जन्मदिन मनाकर केक काटकर खुशियां मनायी गयी। तमाम बच्चों को केक मिठाई, खिलौने और शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कॉपी-पेन दिया गया। बता दें कि नगर के रूहट्टा के शॉपिंग मॉल व्यवसायी प्रशांत उपाध्याय की 5 वर्षीय बेटी खुशी का जन्मदिन था तो उन्होंने नेकी घर टीम से संपर्क किया कि किस तरह से जन्मदिन मनाया जाय। टीम ने बताया कि नेकी घर हमेशा प्रयासरत रहती है कि आप अपनी खुशियां त्यौहार आदि ऐसे लोगों के बीच मनायें जहां अनेकों चेहरों पर मुस्कान आ सके। गरीब, अनाथ एवं बेसहारा लोगों को आपसे बड़ी उम्मीदें होती हैं। अपने बीच ऐसे मौके पर उपहार पाकर खुशी मिलती है। इसी क्रम में अहियापुर के बांसफोर बस्ती में खुशी उपाध्याय का जन्मदिन मनाया गया जहां तमाम बच्चे शामिल हुये बच्चों को गिनती पहाड़ा आदि सिखाया गया। इन्हीं बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। खुशी द्वारा सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलौने कॉपी-पेन देकर सम्मानित किया गया। नेकी घर टीम हमेशा ऐसे कार्यों के लिए लोगों से आह्वान करती रहती है। इस अवसर पर लोक जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अक्षय गुप्ता, डॉ सर्वेश कुमार, डब्लू, प्रमोद मौर्य, राजेश, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप यादव, उर्मिला उपाध्याय, श्रद्धा, लाली, कमलेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News