Jaunpur : उपभोक्ता का काम करने से कतराते हैं जफराबाद यूनियन बैंक के कर्मचारी

2 हजार से कम निकासी के लिये उपभोक्ताओं को भेजा जाता है ग्राहक सेवा केंद्र
सिरकोनी, जौनपुर।
लगन शुरू होते ही बाजारों में हलचल बढ़ गयी है। ऐसे में पैसे के लेन-देन में बैंकों को बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंकिग सुविधा देखें तो यहां की प्रमुख बैंक यूनियन जो कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित है। यहां पर एटीएम की सुविधा भी है, मगर वह सिर्फ बैंकिंग टाइम के लिए हैं मतलब बैंक बंद तो एटीएम बंद। या फिर यू कह लें कि बैंकिग टाइम से दो घंटे पहले ही बैंक के चैनल गेट बंद कर गॉर्ड द्वारा बैंक पब्लिक के लिये बंद बताया जाने लगता है। सबसे खास बात तो यह है कि सब कुछ जानते हुए बैंक प्रबंधक खामोश हैं। बैंक शाखा में दिन के तीन बजे के बाद अपने किसी बैंकिग से संबंधित आवश्यक कार्य हेतु प्रवेश नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आम नागरिकों सहित व्यापारियों व दूर-दराज से बाजारों में खरीददारी के लिए आये ग्राहकों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के सुनील कुमार, प्रकाश कुमार, इज़हार हुसैन, सुशीला देवी का कहना है कि बैंकिग समय तक एटीएम न चलने से काफी दिक्कतें हो रही हैं। पासबुक प्रिंटिंग में प्रिंटर खराब और ऑपरेटर न होने का हवाला देकर ग्राहकों को टाल दिया जाता है। इसके अलावा सरकारी योजना के पैसे जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंसन, किसान सम्मान निधि के खाता धारकों को तो उनके आये पैसों की जानकारी देना तो छोड़िए यदि किसी को 2 हजार के नीचे का निकासी हो तो उसे बाजारों से पैसे निकालने को बोल वापस कर दिया जाता है। ऐसे में 2 हजार रुपये की सम्मान निधि निकालने के लिए उन किसानों को अलग से 20 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
  • सेवा केन्द्र काटते हैं 10 से 20 रुपए चार्ज
जहां बैकों द्वारा ग्राहकों को छोटी मोटी रकम के लिये बैंकों द्वारा ग्राहकों को सेवा केन्द्र भेज दिया जाता है, वहीं सेवा केन्द्र एक हजार की निकासी पर उनकी खाते से दस से बीस रूपये बढ़ाकर राशि को काट लेते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी ग्राहक को एक हजार की राशि निकालनी होती है तो सेवा केन्द्र उसके खाते से 1010 राशि का डिडक्शन करते हैं।
यूनियन बैंक के एलडीएम शंकर सामन्त ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने जफराबाद ब्रांच की जांच की जायेगी। साथ ही किसी भी सेवा केन्द्र द्वारा पैसे की निकासी में एक रूपये भी अधिक लेने का दोषी पाये जाने पर उसका लाइसेन्स निरस्त कर दिया जायेगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534