मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप, 3 पर मुकदमा दर्ज
विनोद कुमारकेराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धरौरा में एक विवाहिता की फांसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कमलेश कुमार की शादी जून 2022 में खानपुर थाना क्षेत्र के बिझवल गांव निवासी पूजा देवी के साथ हुई थी। शादी में पूजा के पिता मुसाफिर राम अपने हैसियत से ज्यादा ही दहेज दिया था। शनिवार की सुबह ससुराल पक्ष के लोगों ने हृदयाघात से पूजा देवी की मौत को बताते लाश को घर से बाहर निकाला और बिना किसी रिश्तेदार को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी दौरान शक होने पर गांव के कुछ लोगों ने मायके पक्ष को घटना की सूचना दी जिसके बाद मायके पक्ष से लोग पहुंचे और उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पूजा देवी को उसके पति, देवर और ससुर ने मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी। पूजा की बहन ममता देवी की तहरीर पर पुलिस पुजा के पति कमलेश, देवर नन्हकू व ससुर अशोक कुमार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पति व ससुर गिरफ्तार किया गया जबकि देवर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News