Jaunpur : निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का होगा महामुकाबला

  • सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन के बीच होगी भिड़ंत
  • महामुकाबले से पहले शारदा यादव का होगा बिरहा कार्यक्रम
  • महामुकाबले में जानी-मानी हस्तियां करेंगी शिरकत
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित खेल मैदान में शनिवार को निःशुल्क जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइल मैच केराकत फुटबॉल एकेडमी सिझवारा बनाम चौरा एकेडमी क्लब के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि धर्मापुर ग्राम प्रधान जयहिंद यादव, फौजी दिनेश यादव व फौजी कमलेश यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिझवारा की टीम ने चौरा को 4-0 से शिकस्त देकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइल मैच केराकत शेखजादा मोहल्ला बनाम टाइगर इलेवन सपोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया। सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव ने खिलाड़ियों के परिचय के साथ मैच को प्रारंभ कराया। मैच के दोनों हाफ में दोनों टीम गोल दागने में असफल रही। मैच हेड टेल में तब्दील हो गया। मैच रेफरी रूपेश शर्मा ने हेड-टेल कराया जिसमें टाइगर इलेवन को विजयी घोषित होने के साथ ही फाइल में अपनी जगह बनाई।
प्रतियोगिता का महामुकाबला 9 फरवरी दिन रविवार को दोपहर दो बजे से सिझवारा बनाम टाइगर इलेवन के बीच खेला जाएगा। वहीं महामुकाबले से पहले सुबह 11 बजे वाराणसी के शारदा यादव का बिरहा होना सुनिश्चित किया गया है। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम आयोजक व छितौना प्रधान प्रतिनिधि फौजी सुबास यादव ने दी है।
इस अवसर पर रूपेश शर्मा (बाबा), मनीष निषाद, राजन निषाद, विक्रम कुमार, सोनू गुप्ता, सूरज सोनकर, संजय सरोज, राजकुमार मौर्य, कैलाश, अरविंद यादव, इंदु कुमार शुक्ला समेत तमाम लोग मौजूद रहे। मैच की कमेंट्री आदर्श मौर्य व अमन विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534