Jaunpur : ​शोभायात्रा में जेसीआई शाहगंज सिटी ने बांटा प्रसाद एवं जल

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पक्का पोखरा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत निकाली गई शोभायात्रा में सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने प्रसाद एवं पेयजल का वितरण किया। शुद्ध पेयजल और महाप्रसाद पाकर श्रद्धालुओं ने संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।
संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल मंदिर समिति के पदाधिकारियों, अतिथियों, श्रद्धालु महिलाओं और बच्चों समेत 700 लोगों को संस्था की तरफ से महाप्रसाद वितरित किया गया। साथ ही सभी को शुद्ध बोतलबंद पानी भी वितरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप यादव ने कहा कि ईश्वर में आस्था मानव जीवन को सार्थकता एवं उद्देश्य प्रदान करती है। इसी आस्था को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा और राम अवतार अग्रहरि का विशेष सहयोग रहा।
वितरण के दौरान पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गांधी, दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, सचिव आदित्य गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, उत्कर्ष मिश्रा, आयुष अग्रहरि, आशीष प्रीतम, धीरज जायसवाल, अश्वनी अग्रहरि, अनूप गुप्ता, अनूप सेठ, दीपक सिंह आदि का महत्वपूर्ण सहयोग था।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534