Jaunpur : ​एनएसएस शिविर से व्यक्तित्व का होता है सर्वांगीण विकास: वेद प्रकाश

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर।
स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय पी०जी० कॉलेज सुजानगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हआ जहां मां अंबे धाम बसरही तक रैली निकालते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया गया।" बेटी मारते जाओगे तो बहू कहां से लाओगे "पढ़ लो बहना पढ़ लो भाई पढ़ना लिखना है सुखदाई" के नारे लगाए गए। स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक नुक्कड़ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता प्रसाद तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि राकेश सिंह ने स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना की।
प्रबन्धक वेद प्रकाश त्रिपाठी ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'राष्ट्रीय सेवा योजना' के शिविर द्वारा व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। प्राचार्य डॉ० राकेश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से "मैं नहीं आप" की भावना का प्रसार होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में राधिका मिश्रा, हर्षिता उपाध्याय, अंतिमा, अनुज पटेल आदि ने अपने कार्यक्रम को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेंद्र चौबे, कड़ेदीन जैसवार, प्राध्यापकों में डा. लाल बहादुर यादव, डॉ० एस०पी० मिश्र, डा० जे०एन० यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534